Bajrang Dal ने Pathan Movie के विरोध में जमकर की तोड़फोड़ I Gujarat | Shah Rukh Khan | Indian Cinema

2023-01-05 13


एक्टर शाहरूख खान की आने वाली फिल्म 'पठान' लगातार विवादों में फंसी हुई है. बेशर्म गाने पर हुए बवाल के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई दृश्यों में भले ही बदलाव का निर्देश दिया है लेकिन इससे लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है. बुधवार शाम को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद के मॉल में जमकर तोड़फोड़ की. दोनों संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सनातन धर्म का अपमान करने वाली इस फिल्म को वे बिल्कुल भी रिलीज नहीं होने देंगे.

#pathaan #shahrukhkhan #bajarangdal #gujaratpolitics #narendramodi #saffron #politics #bollywood #indiancinema #srk #hwnews

Videos similaires